लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।
जिला संगठन जी का कहना कहना है कि वह हर बच्चों पर पूरा ध्यान देंगे और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देंगे और आगे बढ़ाने में हर कदम पर उनके साथ देंगे।
अगला बड़ा कार्यक्रम 15 अगस्त को रखा गया है जिसमें कब बुलबुल सभी बच्चे भाग लेंगे और इस कार्यक्रम की तैयारी आज से प्रारंभ की जाएगी।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम किस प्रकार है..
1.राघव मेहानी
2.रिशव शर्मा
3.राकेश राशन
4.मनीष कुमार
5 सनी शर्मा
6 प्रियांशु कुमार

दीनदयाल नगर: संघ की नगर इकाई द्वारा वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न

📍 स्थान: श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली
दिनांक: [6.7.2025]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई दीनदयाल नगर द्वारा आज श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली के पावन प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा का आयोजन, सामूहिक बौद्धिक, देशभक्ति गीत और सामूहिक भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों में प्रकृति से जुड़ाव, संगठनात्मक समरसता तथा सनातन परंपराओं की प्रेरणा को सजीव करना रहा।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि काशी विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख अनिल जी ने अपने उद्बोधन में कहा:

> “इस दिव्य प्रांगण में कभी त्रिदंडी बाबा और अवधूत बाबा को ज्ञान प्राप्त हुआ था। आज संघ का वन विहार कार्यक्रम यहां आयोजित होना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। यह स्थान आध्यात्मिक चेतना और संघ की विचारधारा को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”



📌 कार्यक्रम का समापन सह नगर कार्यवाह रोहित जी द्वारा किया गया।
📌 कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में:

नगर संघचालक संजय जी

नगर प्रचारक अंकित जी

प्रचार विभाग से घनश्याम जी, रोहित जी, सुमित जी, मलय जी, बलराम जी

वरिष्ठ कार्यकर्ता रामधार चौहान जी एवं संजय रस्तोगी जी
आदि की विशेष उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने न केवल राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी संकल्प दोहराया।

Skip to content