हमारे आराध्य और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम
जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ विक्रम संवत 2081, पौष शुक्ल द्वादशी (11
जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र के विजय विहार सोसाइटी मे सबने
मिलकर धूमधाम से मनाने जा रहे है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है

रिपोर्ट शिखा पाठक

हमारे आराध्य और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम
जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ विक्रम संवत 2081, पौष शुक्ल द्वादशी (11
जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र के विजय विहार सोसाइटी मे सबने
मिलकर धूमधाम से मनाने जा रहे है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है
दिनांक 11 जनवरी दिन शनिवार संध्याकाल 4 बजे से
(1) श्री सुन्दरकांड पाठ
(2) श्री हनुमान चालीस
(3) श्रीराम स्तुती
(4) दीपोत्सव
(5) महाआरती
(6) भजन-कीर्तन
(7) प्रश्न उत्तर प्रतिस्पर्धा (सभी आयु वर्ग )
(8) प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन ।
कार्यक्रम का स्थान: सोसाइटी पोडियम
ईश्वर कार्य मे सभी विजय विहार निवासी सादर आमंत्रित
है
सभी सुन्दरकांड पाठ, आरती एवं भजन-कीर्तन मे
सम्मिलित हो एवं प्रसाद ग्रहण करे ।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।

Skip to content