सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार कोमारपीट कर किया लहूलुहान -:मानवाधिकार न्यूज़

सकुर्लेटिंग एरिया में कार सवार को
मारपीट कर किया लहूलुहान
मानवाधिकार न्यूज़

डीडीयू नगर । स्थानीय रेलवे
स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में
रविवार की देर रात पिक एंड ड्राप
के दौरान पार्किंग शुल्क वसूली
करने वाले कर्मचारियों ने एक कार
सवार से अवैध तरीके से वसूली
करने लगे। जिसका विरोध करने
पर कार सवार को मारपीट कर
लहूलुहान कर दिया। मार-पीट की
घटना को लेकर सकुर्लेटिंग
परिसर में भगदड़ मच गई। घटना
की जानकारी होने जीआरपी मौके
पर पहुंच कर कार चालक का
मेडिकल कराया। पीड़ित की
तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम जद
व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में
– जुट गई ।
सकुर्लेटिंग एरिया में रेल
प्रशासन ने कार पार्किंग का जगह
निर्धारित किया है। जिसे रेलवे ने
अलग अलग स्टैंडों को ठेका पर दे
रखा है। जहां वाहन खड़ा करने के
घायल कार सवार ।
पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। स्टैंड
संचालक पार्किंग शुल्क वसूलने
के लिए अलग-अलग एक दर्जन
लोगों को लगा रखा है । जो स्टैंड
के साथ डीआरएम आफिस से
एसबीआई शाखा तक सड़क से
गुजर रहे कार सवार से भी
धनउगाही करते है ।
जबकि रेल प्रशासन पिक एंड
ड्राप के दौरान किसी प्रकार का
शुल्क नहीं लेने की मनाही किया
है । इसके बाद भी अवैध वसूली
बदस्तूर जारी है, जिससे आए दिन
मार-पीट की घटनाएं होती रहती
है । इसी क्रम में रविवार रात
अंबेडकर नगर के सिंगरौली
निवासी अभिनंदन तिवारी अपने
रिस्तेदार को डीडीयू स्टेशन परिसर
के सकुर्लेटिंग एरिया में छोड़कर
जाने लगा ।
इस दौरान पार्किंग शुल्क लेने
वाले कर्मचारी जबरिया पैसा मांगने
लगे। इसका विरोध करने पर
कर्मचारियों ने कार सवार को
दौड़ा-दौड़कर मारने पीटने लगे,
जिससे कार सवार का सिर फट
गया और खून बहने लगा । इस
बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक
सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि
कार सवार का मेडिकल कराकर
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
दर्ज करा दिया गया है। इसमें तीन
नामजद व दो अज्ञात लोग शामिल
हैं। मारपीट के मामले में दो
कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
गया है। जबकि तीन अन्य लोगों
को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

संवाददाता -: जयवीर गुप्ता

मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब के परिवहन व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो वाहन में से बोरीयो में रखे(कुल 54 किलो 580 ग्राम)अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दिनाँक 15.12.2024 को थाना नौगढ पुलिस द्वारा मझगायी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे।

🚩 विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा विषयक विशेष बैठक दिनांक 28.06.25 को सम्पन्न हुई 🚩
📍 स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा कार्यों पर केंद्रित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार पारीक जी एवं उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्रांत के सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही।

🕉️ बैठक के प्रमुख विषय:

🔹 धर्मांतरण रोकथाम
🔹 सेवा बस्तियों में सतत संपर्क व सेवा
🔹 महिला सशक्तिकरण
🔹 धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता

केंद्रीय मंत्री श्री पारीक जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि सेवा बस्तियों में मेंहदी, सिलाई, हस्तकला, नैतिक शिक्षा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किस प्रकार सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि
“सेवा में समर्पण और संपर्क में आत्मीयता ही धर्मांतरण के प्रयासों का सबसे बड़ा उत्तर है।”

🌟 बैठक में विशेष उपस्थिति:

🔸 श्री राधेश्याम द्विवेदी – मंत्री, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान
🔸 श्री अवध बिहारी मिश्रा – सह मंत्री
🔸 श्री बच्चा बाबू, श्री अनिल यादव – सह मंत्रीगण
🔸 श्री सुरेश सिंह – व्यवस्था प्रमुख
🔸 आचार्य विशेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र जी
🔸 श्री शशि मिश्रा – जिला मंत्री, चंदौली
🔸 श्री संजय रस्तोगी – जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख
🔸 श्रीमती नीना वैश्य – जिला उपाध्यक्ष
🔸 श्रीमती आराधना गुप्ता – जिला मातृशक्ति प्रमुख
🔸 श्री श्रीनिवास दुबे, शिव जायसवाल ‘पप्पू’, घनश्याम गर्ग जी
🔸 श्री पंकज जी – जिला संगठन मंत्री

✅ संकल्प:

सभी धर्मसेवियों ने सेवा बस्तियों में जाकर धर्म-संस्कार, आत्मीय संवाद और सतत सेवा के माध्यम से धर्मांतरण विरोधी जागरूकता अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

🔔 “धर्म की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है”
🚩 जय श्री राम 🚩

Skip to content