प्रेरणा बनीं संस्कृति जी – मानवाधिकार न्यूज़ की संपूर्ण टीम ने किया सम्मान

 

 

मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
दिनांक: 21 अप्रैल 2025
स्थान: पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

प्रेरणा बनीं संस्कृति जी – मानवाधिकार न्यूज़ की संपूर्ण टीम ने किया सम्मान

आज मानवाधिकार न्यूज़ द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में सुश्री संस्कृति जी का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय रस्तोगी जी के साथ-साथ संगठन की संपूर्ण टीम ने संस्कृति जी को पुष्पगुच्छ और सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

संस्कृति जी की शिक्षा, सेवाभाव और संगठनात्मक योगदान को सराहते हुए श्री संजय रस्तोगी जी ने कहा:

> “संस्कृति जी आज की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने सिद्ध किया है कि शिक्षा, संगठन और सेवा को साथ लेकर भी जीवन में ऊँचाइयाँ प्राप्त की जा सकती हैं। उनका यह संतुलन आज के युवाओं को दिशा दिखाता है।”



संस्कृति जी ने B.Com (Hons.) और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में विशेष योग्यता प्राप्त की है, और वर्तमान में कोलकाता में एक प्रतिष्ठित बैंकिंग संस्था में White Collar Crime Investigation से जुड़ा कार्य कर रही हैं।

इसके साथ ही, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी जैसी राष्ट्रसेवा और सांस्कृतिक संस्थाओं में भी सक्रिय रही हैं।

मानवाधिकार न्यूज़ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय रस्तोगी और पूरी टीम ने एक सुर में कहा:

> “हमें गर्व है कि हमारे साथ ऐसी बेटियाँ जुड़ी हैं जो राष्ट्र और संस्कृति दोनों के लिए समर्पित हैं।”



कार्यक्रम के अंत में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री रस्तोगी जी ने मानवाधिकार न्यूज़ की कार्यशैली के मूल सिद्धांतों पर भी बल दिया –
सत्य, संवेदनशीलता, प्रमाणिकता, और निष्पक्षता।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:

संस्कृति जी का मंचीय स्वागत

प्रेरणादायक उद्बोधन

संजय रस्तोगी जी और टीम द्वारा सम्मान समारोह

संगठन के पत्रकारिता मापदंडों पर दिशा निर्देश


रिपोर्ट:
मानवाधिकार न्यूज़ ब्यूरो, चंदौली

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Skip to content