गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)

कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF), जो दावत-ए-इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है, ने जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में ठंड से जूझ रहे लोगों की मदद करना था।

यह कार्यक्रम GNRF की प्रबंधन टीम और समर्पित वॉलंटियर्स के सहयोग से आयोजित किया गया, जिन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंद परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किए।

इस आयोजन का मकसद केवल राहत पहुंचाना नहीं था, बल्कि जरूरतमंदों के साथ सहानुभूति और एकजुटता प्रकट कर उन्हें यह एहसास दिलाना था कि समाज उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही।

हम उन सभी दानदाताओं और वॉलंटियर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिनके योगदान से यह नेक कार्य संभव हो सका। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

जो लोग इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे ऑनलाइन दान कर सकते हैं:
वेबसाइट: www.gnrf.in/donations/gnrf

संपर्क जानकारी:
समय: [कार्यक्रम का समय] रात्रि
01:30 Am.
तारीख: [कार्यक्रम की तारीख]
01/01/2025
पता: [कार्यक्रम का स्थान]
मुगलसराय
मुफिद आलम,शहीद साहब,रेहान अशरफ,अनवर साहब आदि मौजूद थे [संपर्क विवरण]

जारीकर्ता: GNRF के जानिब से
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)
(दावत-ए-इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिवीजन)

रिपोर्ट राहुल मेहानी

संचारी वालंटियर मामले में फर्जी कूटरचना के विरोध में मुख्य चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा चंदौली स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा संबंधित दस्तक अभियान अंतर्गत प्रत्येक भर में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को वॉलिंटियर सेवाओं का अवसर प्रदान किया जाने संबंधित शासन के स्वास्थ्य विभाग में एक प्रकरण अरसे संचालित है उक्त संस्था के नाम से की गई फर्जी कूटरचना के विरोध में इसकी स्थानीय जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज यहां चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उनके माध्यम से प्रदेश के डीजी हेल्थ को ज्ञापन भेजा है संस्था के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण में 21 अगस्त को जारी शासन के हालिया आदेश का अवलोकन सुनिश्चित कर तत्काल जनपदों को आदेशित करने की तेजी से मांग की गई है ज्ञापन में कहा गया कि उपकरण संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी द्वारा राज्य के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री के माध्यम से शासन को अपना पक्ष प्रस्तुत कर दिया गया इस पर क्या संज्ञान लेते हुए प्रदेश शासन नेगेट 21 अगस्त को ही दीजिए हिट को संबंध में विधायक कार्रवाई कहते जारी कर दिए हैं जो की स्वागत योग है संस्था के जिला संयोजक पल्ला लाल ने इस अवसर पर कहा कि व्यक्ति समूह को जीवित कर लिया गया लोक कल्याण के इस महान उद्देश्य में आने आ रहे हैं इन व्यक्तियों से संस्था लोकतांत्रिक और कानूनी दोनों ही ढंग से निपटेगी ज्ञापन देने वालों में रोहित आर्य रमेश कुमार पाल गोपाल चौधरी चंद्रिका यादव गोविंद कुमार सौरभ चंद्र गुलाब प्रसाद राजीव कुमार यादव महेंद्र कुमार अंगद राय अंकित भारती आदि प्रमुख पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे