मुगलसराय – अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

विगत कई वर्षों से गांव के लोग बहुत परेशान है रोड पर निकलना दुश्वार हो गया है बच्चों का स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो गया है, रोड कितनी बुरी हालत देखते हुए गांव के लोगों ने प्रधान जी को कई बार शिकायत की मगर प्रधान जी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, बारिश का पानी रोड पर जमा होने से कई दुर्घटना भी होती रहती है , एवम जहरीले जानवर भी पानी से निकलते हैं,जिससे बच्चो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। फिर दुबारा से गांव के लोगो ने मिल कर इखट्टा हो कर प्रधान जी को सूचना दी जिसमे संजय कुमार,श्री शिवचंद कुमार,रवि कुमार,संतोष कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

संवाददाता – अमित कुमार

हमारे आराध्य और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम
जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ विक्रम संवत 2081, पौष शुक्ल द्वादशी (11
जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र के विजय विहार सोसाइटी मे सबने
मिलकर धूमधाम से मनाने जा रहे है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है

मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल, जो भारतीय सेना के जवान थे, युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर शहीद हो गए। सेना के सूबेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह तोप पर कैजुएल्टी का मामला है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना द्वारा आज दोपहर में कछवां लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया जाएगा।
चंद्र प्रकाश पटेल का 2010 में भारतीय सेना में पहले प्रयास में चयन हुआ था। वह सेना की 99वीं बटालियन में तैनात थे और इन दिनों राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात थे। 22 अक्टूबर को वह घर आए थे, और एक सप्ताह के बाद सेना की ड्यूटी के लिए वापस लौट गए थे।
शहीद के परिवार में मातम, गांव में उमड़ी भीड़ चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना मिलते ही गांव में गम का माहौल छा गया। शहीद जवान की पत्नी स्नेहा पटेल और ढाई साल के बेटे अयांश के साथ उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। परिवार के अन्य सदस्य, विशेष रूप से उनके माता-पिता राजपति और राजनाथ पटेल, जो शहादत की खबर सुनकर विलाप कर रहे थे, इस दुःखद घटना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

Skip to content