साइबर ठग ने 12 हजार उड़ाए

पीडीडीयू नगर। मुगलसराय थाना क्षेत्र की सेंट्रल कॉलोनी निवासी सूरज
प्रताप सिंह के खाते से साइबर ठग ने 12 हजार रुपये उड़ा दिए। साइबर
ठग ने सूरज के के एक दोस्त का नाम बताकर उसकी आवाज में फोन
किया और इमरजेंसी बताते हुए 35 हजार रुपये मांगा। इसके बाद सूरज
ने दो बार में 12 हजार रुपये उसके बताए गए खाते में भेज दिया। डाल
दिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने के
साथ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

संवाददाता- राहुल मेहानी
Skip to content