मुगलसराय वार्ड नंबर 1 विजयनगर कॉलोनी की रोड का बुरा हाल, महिलाओं द्वारा सभासद जी का घेराव

मुगलसराय वार्ड नंबर 1 विजयनगर कॉलोनी की रोड का बुरा हाल, महिलाओं द्वारा सभासद जी का घेराव।

वार्ड नंबर एक ही सबसे पुरानी कॉलोनी विजयनगर के नाम से जानी जाती है जिसकी रोड रास्ते की बुरी स्थिति है, समय-समय पर नगर पालिका को घर का टैक्स भी जमा किया जाता है तभी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, महिलाओं और बच्चों का रोड पर चलना दुश्वार हो गया है, बरसात आने पर रोड पर चलना और बाइक चलाना साइकिल चलाना दुश्वार हो गया है, नगर में आए दिन कोई का कोई घटना होती रहती है,

बरसात का जल रोड पर जमने से सांपों का आगमन रोड पर होता है जिससे बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं, इसकी सूचना नगर के लोगों द्वारा नगर पालिका को चेयरमैन साहब को समय-समय पर दी जाती रही, मगर बजट नहीं है यह कहकर बात को टाल दिया जा रहा था, आखिर नहीं रहा गया तो महिलाओं ने मिलकर एक दरखास्त लिखी और तत्काल सभासद जी को देने का काम किया गया।

सभासद पारस यादव जी द्वारा सांत्वना दी गई कि जल्द से जल्द रोड बनाने का कार्य किया जाएगा और तत्काल रोड पर कुछ गिट्टी डालकर रोड को समतल किया जाएगा जिससे बच्चे और महिलाओं का घर से निकलना हो सके।

विजयनगर वार्ड नंबर 1 के सभासद पारस यादव जी द्वारा सांत्वना दी गई कि जल्द से जल्द रोड का कार्य शुरू किया जाएगा।

संवाददाता – राहुल मेहानी

रिपोर्ट- राहुल मेहानी

 

✍आज दिनांक २१/१२/२४ दिन शनिवार को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर के द्वारा रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे परिसर के आसपास के गरीब अशाह व्यक्तियों को गर्म कपड़ों का वितरण। रेलवे पुलिस  के क्षेत्राधिकार कुंवर प्रभात सिंह एवं इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के उपस्थिति में सोसायटी के महानगर के पदाधिकारीगण एवं महानगर से संबंधित सर्किल एवं शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं अन्य सभी ने मिलकर गर्म कपड़ों के वितरण का काम किया।

वितरण कार्यक्रम में सोसाइटी के महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता,महानगर सचिव संजू श्रीवास्तव, उप सचिव राहुल केसरी, संतोष मिश्रा,
शाखा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नौशाद कुरेशी, अभय पटेल, सलीम जावेद चंद्र पिंटू सुनील कुमार मोहम्मद अख्तर मोहम्मद अख्तर ,रमजान,
एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।

फरीदाबाद के सेक्टर 78 हैबिटेट सोसाइटी में 3 कारों का हुआ टायर चोरी।
आज दिनांक 25 दिसंबर को फरीदाबाद के 78 सेक्टर हैबिटेट सोसाइटी से हुई कार के टायरों की चोरी। खड़ी गाड़ी का टायर चोरी हुआ और प्रशासन जांच पर लगी है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सिक्ख समाज संगत और चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सिक्ख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में उनके दिखाये रास्तों पर चलने का प्रयास करते हुए जरूरतमंद लोगों की बस्तियों में जाकर आने वाली सर्दी से बचाव के लिए वहां के बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटने की सेवा की गई

Skip to content