मुगलसराय। भव्य उद्धघाटन ‘संध्या केक पार्लर एंड भोला स्वीट्स एवम पिज्जा बर्गर स्थल

मुगलसराय। भव्य उद्धघाटन
‘संध्या केक पार्लर एंड भोला स्वीट्स एवम पिज्जा बर्गर स्थल’
शाहकुटी हनुमान मंदिर के बगल में आज दिनांक 22 अक्टूबर दिन रविवार को नगर के विधायक श्री रमेश जयसवाल द्वारा किया गया है,दुकान के मालिक विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे यहां हमेशा ताज़ा केक,पेस्ट्री,पेटीज,बर्गर,एवम सभी प्रकार की मिठाइयां उचित मूल्य पर मिलेगी, और ग्राहक को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।

रिपोर्टर -: राहुल मेहानी

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

Skip to content