आज मैंने अपने बच्चों और हमारे प्रिय मित्र, कोचिंग अध्यापक शोभित भास्कर जी को रामायण ग्रंथ की पुस्तकें प्रदान कीं। मैंने उनसे विनम्र निवेदन किया कि बच्चों को श्री राम के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि वे हमारे महान सांस्कृतिक और धार्मिक ग्रंथों से प्रेरणा ले सकें।
इस पहल को देखकर शोभित भास्कर जी बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग क्लास के बच्चे अक्सर उनसे रामायण, भागवत गीता, और हनुमान जी की कहानियों के बारे में सुनने की इच्छा व्यक्त करते हैं। बच्चे इन कहानियों पर कई सवाल भी पूछते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे हमारी संस्कृति और धार्मिक ग्रंथों के प्रति कितने उत्सुक और जिज्ञासु हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यह अत्यंत सराहनीय कदम है, क्योंकि इससे बच्चों में न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि वे अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्य भी सीखेंगे। उन्होंने इस प्रयास को और अधिक सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हमारा उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी रामायण जैसे अमूल्य ग्रंथों से प्रेरणा लेकर सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चल सके। इस पहल को और अधिक विस्तार देने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।
मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा कोचिंग अध्यापक को दी गई रामायण ग्रंथ
कृष्ण कुमार यादव और आकांक्षा की युगल रचनाधर्मिता पर केंद्रित ‘सरस्वती सुमन’ का संग्रहणीय विशेषांक
January 5, 2025
No Comments
मुगलसराय के देव इवेंट प्लानर द्वारा आयोजित किया गया डांडिया डांस का प्रोग्राम
October 19, 2023
No Comments