





विश्व हिंदू परिषद, चंदौली द्वारा पहलगाम हत्याकांड के विरोध में विशाल जुलूस व पाकिस्तान का पुतला दहन
आज दिनांक 25.4.2025को विश्व हिंदू परिषद, चंदौली द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू समाज के लोगों की जातीय पहचान कर की गई नृशंस हत्याओं के विरोध में एक विशाल पदयात्रा व विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह जुलूस कैलाशपुरी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन के पास काली मंदिर तक निकाला गया।
जुलूस में जिला मंत्री शशि मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नीना वैश्य, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अभि, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय रस्तोगी, नगर मंत्री रंजीत योगी, जिला मातृशक्ति प्रमुख अराधना गुप्ता एवं जिला गौ सेवा प्रमुख सुधाकर जी सहित परिषद की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
काली मंदिर के पास पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की कि आतंकवादियों को कठोरतम सजा दी जाए और पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए।
– विश्व हिंदू परिषद, चंदौली
संजय रस्तोगी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, चंदौली