मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

वार्ड के रोड की इस्तिथि बहुत बुरी है,
नाली का गंदा पानी रोड पर आ कर घर में आ रहा है, बच्चे पढ़ने तक नहीं जा पा रहे हैं।
इसी विप्पत इस्तिथि में वार्ड के निवासी विनोद कुमार रावत जी के घर पर शादी है और रोड का यह हाल है।
वार्ड के लोगो ने कहा है की अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो सभी वार्ड मेंबर धरने पर बैठने का काम करेंगे ।

जुड़े रहिए मानवाधिकार न्यूज 9795833330

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

Skip to content