पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली
(पिता संस्था)
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प की सूचना”
इस कैम्प में किसी भी महिला या पुरुष, बच्चे या बुजुर्गों की आँखों की जांच पिता संस्था द्वारा निःशुल्क करवायी जाएगी
पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन विशेष तौर पर जनमानस के लिए किया जा रहा है।
कैम्प का विवरण:
-: तारीख: शनिवार 4 जनवरी
-: समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
📍 स्थान: जायसवाल स्कूल कैंपस (जायसवाल स्कूल रोड) मुगलसराय
आवश्यक दस्तावेज़:
1️⃣ 70+ उम्र वालों के लिए: केवल आधार कार्ड
2️⃣ 70 से कम उम्र वालों के लिए: राशन कार्ड (2019 से पहले का) और आधार कार्ड अनिवार्य। राशन कार्ड में कम से कम 6 सदस्यों के नाम होने चाहिए।
3️⃣ जिन परिवारों को कार्ड बनवाना है, उनके सभी सदस्यों का आना अनिवार्य है।
4️⃣ इस कैम्प में कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे या बुजुर्ग अपनी आँखों की जांच फ्री करवा सकते हैं 🩺
आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आएं और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
सतनाम सिंह
सोशल ऐक्टिविस्ट
अध्यक्ष-पिता संस्था
जिलाध्यक्ष-NIFAA चंदौली
📞9839307216
पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली
(पिता संस्था)
मुगलसराय – निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प की सूचना”
इमाम हुसैन की शहादत पर निकला पचासे का जुलूस
September 4, 2024
No Comments
मुगलसराय – अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल
September 23, 2024
No Comments
“मानवता की मिसाल: जरूरतमंद अज्ञात शव का हुआ अंतिम संस्कार”
October 18, 2024
No Comments
प्रयाग इंटरनेशनल में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
September 5, 2024
No Comments