स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम: रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली का संयुक्त प्रयास

स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम: रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली का संयुक्त प्रयास

चंदौली, 17 सितंबर – रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में आज वार्ड नंबर 15, मंसूर सलाम रोड, मुस्लिम महाल पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन और निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।

शिविर की मुख्य विशेषताएं:

  • लगभग 35 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए
  • करीब 107 लोगों ने अपना चिकित्सा उपचार करवाया
  • मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की पदाधिकारी विनिता अग्रहरी जी एवं सेवन डेज फाउंडेशन की संस्थापक श्री कोमल गुप्ता जी उपस्थित रहीं
  • विशिष्ट अतिथि के रूप में क्यामुद्दीन मास्टर साहब, शाहबाज आलम खान, श्रीमल यादव, शाहिद अली, मोहम्मद पप्पू, इस्लाम वकील, मुरारी रावत उपस्थित रहे

रीबॉर्न ट्रस्ट के संस्थापक का संदेश:

रीबॉर्न ट्रस्ट के संस्थापक एवं निफा चंदौली के जिलाअध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे रिबॉर्न ट्रस्ट के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्यों में सहयोग करें।

कार्यक्रम में उपस्थित रिबॉर्न ट्रस्ट की टीम:

योगेंद्र यादव अल्लू, विष्णु जैस, नितेश जैस, रवनीत सिंह, अजित कुमार सोनी,तनवीर अंसारी, शिवानी कुमारी, प्रिया जैस, अमनदीप कौर, श्रद्धा कुमारी, आशा कुमारी,आशुतोष सिंह, महिमा पाहवा,आशा कुमारी,तारिक अब्बास

रिपोर्ट राहुल मेहानी

वार्ड नंबर 15 निवासी इरफान अली (बबलू) भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से रीबॉर्न ट्रस्ट ने यह शिविर आयोजित किया। उनके साथ वार्ड नंबर 15 मुस्लिम महाल से उनके सहयोगी फिरोज खान, पप्पू पेंटर शहाबुद्दीन भाई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस आयोजन में जीवक हॉस्पिटल की टीम के वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा मरीज़ों का उपचार किया गया एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य भार सी एम ओ ऑफिस से आए शुभम मिश्रा एवं अनीता जी द्वारा निभाया गया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सिक्ख समाज संगत और चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सिक्ख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में उनके दिखाये रास्तों पर चलने का प्रयास करते हुए जरूरतमंद लोगों की बस्तियों में जाकर आने वाली सर्दी से बचाव के लिए वहां के बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटने की सेवा की गई

उ.प्र.प्रा.शि.संघ ब्लाक  जलालपुर का हुआ निर्वाचन।
आज दिनांक 23/0772025 को बी आर सी जलालपुर के प्रांगण में शोभनाथ यादव अध्यक्ष  , अरूणेश चन्द मिश्र  मंत्री हुए निर्वाचित।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सिनिध्द कुमार सिंह व सह संयोजक  सत्य प्रकाश मिश्र, तथा  पर्यवेक्षक साजेश सिंह  सह संयोजक
की मौजूदगी व देख रेख में ब्लॉक इकाई जलालपुर का चुनाव बी आर सी प्रांगण  में बुध्दवार को संपन्न हुआ‌
                  जिसमें शोभनाथ यादव को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया व अरूणेश चन्द मिश्र मंत्री निर्वाचित हुए। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सोनकर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार व संयुक्त मंत्री पद पर सुनील कुमार सिंह,  तथा सह संयोजक कमलेश कुमार सिंह व रवि प्रकाश सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर में अध्यापकों के हित में  कार्य करेगा।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित  शोभनाथ यादव ने कहा कि  जिला संयोजक संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय जी के निर्देशानुसार अध्यापकों के खिलाफ हो रहे अनर्गल कार्यवाही का जोरदार विरोध किया जायेगा ।आज के कार्यक्रम में  रूद्रसेन सिंह, बृजेश सिंह,संजीव मिश्र, आशुतोष , शम्भू प्रसाद सिंह, राकेश पाठक,धर्मेंन्द्र सिंह, शम्भू यादव, गया दीन वर्मा, शारदा प्रसाद यादव,राम आसरे सिंह, अखिलेश सिंह, विधाता यादव,राम उजागिर यादव, अनिल शर्मा, पूजा राना, श्वेता सिंह, जूली सिंह,   अरविन्द पाल, नीलेश केसरवानी, पूजा राना,भानु गौतम, रीतू प्रिया नीलम केसरवानी शैलेन्द्र,शशीकला देवी,मीना कुमारी, निर्मला देवी ,नवीन सिंह ,अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। तथा  आज के कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षको ने भाग लिया और सभी ने संगठन को पूर्ण समर्थन दिया।

Skip to content