पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)

रीबॉर्न ट्रस्ट का आधिकारिक शुभारंभ एवं रक्तदान-जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

रिपोर्ट राहुल मेहानी

१५ अगस्त २०२५, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रीबॉर्न ट्रस्ट (संस्थापक: सतनाम सिंह, सोशल ऐक्टिविस्ट) द्वारा रविनगर – काली मंदिर रोड, शुभ कामना एकेडमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश जायसवाल जी (विधायक, मुगलसराय), विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ, चंदौली) श्री युगुल किशोर राय और स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री सुभाष तुलसीयन उपस्थित रहे।

सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने शुभ कामना एकेडमी के एमडी श्री सुभाष तुलसीयन एवं सभी शिक्षकगण का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
अपने विचार साझा करते हुए सतनाम सिंह ने कहा, “हम रक्तदान अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, समुदाय सेवा और पौधारोपण/सपलिंग वितरण आयोजनों द्वारा हर जरूरतमंद को सहयोग देते हैं—बिना किसी भेदभाव के।”
उन्होंने रीबॉर्न ट्रस्ट के लोगो का भी अर्थ स्पष्ट किया: फीनिक्स के फैले हुए पंख नवजीवन, जुझारूपन और मुश्किलों से उभरने का प्रतीक हैं। यह लोगो सिर्फ एक चिन्ह नहीं, बल्कि विचारों का घोषणापत्र है—नयी शुरुआत करें जब दुनिया कहे “आप नहीं कर सकते”, बदलने के लिए आज ही कदम उठाएं, और साहसपूर्वक आगे बढ़ें सीमाओं के बिना।
हर बार जब यह लोगो दिखाई देता है, यह हमारे वादे की याद दिलाता है: अनस्क्रिप्टेड. अनफ़िल्टर्ड. अनस्टॉपेबल.

रीबॉर्न ट्रस्ट के सदस्य—रवनीत सिंह, तरनदीप सिंह, विष्णु जैस, हयात अंसारी, श्रद्धा कुमारी, अजीत कुमार सोनी, शिवानी कुमारी, प्रिया जैस, तारिक अब्बास, नितेश जैस, तनवीर अंसारी, अज़हर अली, ज्योति गोंड, रिप्पी सिंह, इंद्रजीत कौर —की सक्रिय भूमिका से शिविर स्मरणीय रहा। इस शिविर में कुल ३५ लोगों ने पंजीकरण कराया और २३ लोगों ने सफलता पूर्वक रक्तदान किया, जिससे कई जरूरतमंदों को जीवनदान मिला।

अंत में संस्था ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में प्रिया यादव, ‘महिला शक्ति’ के रूप में पहली बार रक्तदान करने वाली बनीं। शुभ कामना एकेडमी के अध्यापकगण ने भी रक्तदान करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया। गुरदीप कौर जी एवं अन्य कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया, जिससे समाज में महिला सहभागिता को बढ़ावा मिला। इसके अलावा इस शिविर में कई नौजवान, जिनकी उम्र २२ से २५ वर्ष के बीच थी, उन्होंने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान में योगदान दिया।

सूचना: अगली रक्तदान ड्राइव नवंबर – दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अपना नाम अभी से पंजीकृत करवा सकते हैं।
संपर्क करें: Reborn Trust 9839307216, 7080432822

सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट)
संस्थापक एवं अध्यक्ष, रीबॉर्न ट्रस्ट

Skip to content