मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

वार्ड के रोड की इस्तिथि बहुत बुरी है,
नाली का गंदा पानी रोड पर आ कर घर में आ रहा है, बच्चे पढ़ने तक नहीं जा पा रहे हैं।
इसी विप्पत इस्तिथि में वार्ड के निवासी विनोद कुमार रावत जी के घर पर शादी है और रोड का यह हाल है।
वार्ड के लोगो ने कहा है की अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो सभी वार्ड मेंबर धरने पर बैठने का काम करेंगे ।

जुड़े रहिए मानवाधिकार न्यूज 9795833330

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सिक्ख समाज संगत और चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सिक्ख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में उनके दिखाये रास्तों पर चलने का प्रयास करते हुए जरूरतमंद लोगों की बस्तियों में जाकर आने वाली सर्दी से बचाव के लिए वहां के बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटने की सेवा की गई

जाम में घंटो फसी रही जनता – महाराष्ट्र
खराड़ी से वागोली के बीच रोड पर लगा भयंकर जाम, गणपति विसर्जन में लगा था जाम ,देर से आई प्रशासन भी नही हटा पाई जाम।
जनता बेहाल और विसर्जन की भीड़ सम्हले नही सम्हल रही थी।

आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिव्य एकेडमी कोचिंग संस्थान बबुरी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रियंका प्रथम, सुहाना द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में पढ़ाने वाली हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता केशरी द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

Skip to content