पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर:
मिलान फाउंडेशन, एक सामाजिक विकास संस्था जो वर्ष 2007 से समाज के उत्थान के लिए कार्यरत है, ने दिनांक 15 जुलाई 2025 को बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन विजय नगर, वार्ड नंबर 1 में सम्पन्न हुआ।






इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था से जुड़ी समाजसेवी Miss Sweta Sharma द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की सफलता में कई युवा स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा, जिनमें विशेष रूप से सुष्मिता, नैना, मुस्कान, रिया, चंचल, प्रीति, प्रियंका, वंशिका आदि शामिल रहीं। इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम को न सिर्फ़ प्रभावशाली बनाया, बल्कि बच्चों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी भरने का कार्य किया।
मिलान फाउंडेशन की इस पहल की सराहना स्थानीय निवासियों ने खुले दिल से की और संस्था से ऐसे ही और प्रयासों की आशा जताई।