लखनऊ से वाराणसी जा रहा इंडिगो का विमान टेक्निकल ख़राबी के कारण वापस लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया,केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय इसी विमान में सफ़र कर रहे थे

संवाददाता – : प्रदीप कुमार शर्मा

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।

Skip to content