पोखरा तालाब: ऐतिहासिक धरोहर की अनदेखी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिला चंदौली

रिपोर्ट संजय रस्तोगी

पोखरा तालाब: ऐतिहासिक धरोहर की अनदेखी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिला चंदौली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित “पोखरा तालाब” जिले का सबसे पुराना और ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। यह तालाब धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए बल्कि जिले की पहचान के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहाँ दशावं संस्कार, भंडारा, और अन्य धार्मिक आयोजनों का सिलसिला वर्षों से चलता आ रहा है।

हालांकि, यह बेहद दुखद है कि नगर पालिका प्रशासन और वार्ड के सभासद, जिनकी जिम्मेदारी तालाब के संरक्षण और रखरखाव की है, इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। तालाब की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जलभराव, गंदगी और उचित सफाई के अभाव में यह ऐतिहासिक धरोहर अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन से कई बार तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए अनुरोध किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। तालाब के पास गंदगी और जलभराव से न केवल धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा आ रही है, बल्कि स्थानीय पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है।

वार्ड नंबर 9 के निवासी इस तालाब को बचाने और इसकी देखरेख के लिए नगर पालिका से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए, तो यह धरोहर नष्ट हो सकती है।

नई सड़क सैदपुर गाजीपुर में पुल के नीचे 45 वर्ष पुरुष को अज्ञात लोगो ने जान से मारने की कोशिश की। तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंची तब तक बदमाश लोग भाग चुके थे,पीड़ित को तत्काल नजदीक के हॉस्पिटल ले कर जाया गया। संवाददाता – मनीष गुप्ता

✍आज दिनांक २१/१२/२४ दिन शनिवार को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर के द्वारा रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे परिसर के आसपास के गरीब अशाह व्यक्तियों को गर्म कपड़ों का वितरण। रेलवे पुलिस  के क्षेत्राधिकार कुंवर प्रभात सिंह एवं इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के उपस्थिति में सोसायटी के महानगर के पदाधिकारीगण एवं महानगर से संबंधित सर्किल एवं शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं अन्य सभी ने मिलकर गर्म कपड़ों के वितरण का काम किया।

वितरण कार्यक्रम में सोसाइटी के महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता,महानगर सचिव संजू श्रीवास्तव, उप सचिव राहुल केसरी, संतोष मिश्रा,
शाखा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नौशाद कुरेशी, अभय पटेल, सलीम जावेद चंद्र पिंटू सुनील कुमार मोहम्मद अख्तर मोहम्मद अख्तर ,रमजान,
एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।

6 साल पहले घर से काम के लिए निकले फिर लौटकर नहीं आए पप्पू जी।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के पास समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी द्वारा एक केस आया था एक बुजुर्ग प्रभुजी का जो खुद को मुगल सराय काली महाल चंदौली का बता रहे थे।।केस में जब कार्य करना शुरू किया तो सबसे पहले एक प्रयास घर वापसी का अभियान संस्था के सदस्य दामिनी पांडे जी ने केस को आगे बढ़ाना शुरू किया और वहां की ही रहने वाली बहन नेहा दुबे जी को केस की जानकारी साझा की गई जिन्होंने वहां स्थानीय लोगों तक केस पहुंचाया।इसी दौरान ज्योति खरे जी ने भी वहां कुछ स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मदद से परिवार को तलाश करने का प्रयास शुरू किया।।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के संस्थापक रजनीश जैन जी के पास
रात्रि में आकाश जी का फोन आया जो उस जगह से काफी हद तक वाकिफ थे और उन्होंने केस की जानकारी वहां के स्थानीय पत्रकार राहुल जी और वहां के सभापति नितिन गुप्ता जी को साझा की।।केस को वहां के सभी ग्रुप में साझा किया गया सभापति नितिन गुप्ता जी द्वारा और सुबह होते होते पप्पू जी के परिवार की जानकारी मिल गई।।
पप्पू जी के भाई दिनेश जी से बात करने पर पता चला कि 6 से 7 साल पहले काम के लिए निकले थे पप्पू जी लेकिन लौटकर नहीं आए ना ही फोन किया।उम्मीद छोड़ चुके परिवार के लिए उम्मीद बनकर आए समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी , आकाश जी दिघवारा सारण बिहार , रजनीश जैन जी राजस्थान ,सभापति नितिन गुप्ता जी , करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन की संस्थापिका करुणा मिश्रा,ज्योति खरे जी ,  नेहा दुबे जी , दामिनी पांडे जी , रिंकू मिश्रा जी, आकाश कुमार जी सोशल वर्कर सहित सभी सहयोगकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद।।

Skip to content