पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल।

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल।
दीन दयाल इस्थित आर. एस.फिटनेस जिम में मेहनत करते हुए दो युवाओं ने पावर लिफ्टिंग चैंपेनशिप में जीत हासिल की है।
एक ‘ शुभांकर कुंडू पुत्र सुशील कुमार कुंडू निवासी पटेल नगर’ ने बेंच प्रेस में 140 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
दूसरी तरफ दीन दयाल में आर पी एफ कॉलोनी के निवासी ‘ अमन कुमार पुत्र स्व० सुरेश’ ने 90 किलो वजन उठा कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।
आर. एस.फिटनेस के कोच मोहम्मद राजा जी ने इन दोनों युवाओं को पूरा प्रशिक्षण दिया और कहा कि जो मेहनत करेगा उसको सफलता जरूर मिलेगी, शुभांकर और अमन का पूरा सहयोग जिम की टीम ने मिल कर किया जिसमे शुभम ,अंश,अमन,अभिषेक,और लालू थे ।
युवाओं की जीतने की खुशी सुनते ही जिम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जिम में उपस्थित सभी लोगो को प्रोत्साहन मिला और आगे के लिए मेहनत करने के लिए कोच मोहम्मद राजा जी ने भी सबको प्रोत्साहन दिया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

Skip to content