कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।

कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।
इस मौके पर झंडा फहराने के पश्चात खाना बैंक की शिक्षा इकाई “गुरुकुल” की टीम ने कक्षा 1 से लेकर के कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच एक क्विज कंपटीशन आयोजित किया जिसमें बच्चों से गणतंत्र दिवस तथा देश और संविधान से जुड़े हुए सवाल किए गए।
बच्चों से किए गए कुल 16 सवालों में से 13 सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था लगातार प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट तथा मिडिल स्कूल में बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन,ड्राइंग कंपटीशन सहित कई सामाजिक कार्यों को लेकर के अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव जी ने कहा कि खाना बैंक ट्रस्ट का कार्य काफी सराहनीय रहा है पिछले 5 वर्षों से आप लगातार विद्यालय में आकर बच्चों का हौसला अफजाई करते आ रहे हैं।
इस मौके पर खाना बैंक से अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी महासचिव प्रवीण अग्रहरि नीतेश सोनी रवि सेठ एवं अंकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

संवाददाता -: राहुल मेहानी

आज दिनांक 18 जून लगभग दोपहर 12:00 बजे नंदगंज गाज़ीपुर के पास मेन रोड पर दो बाइक सवार को अनजान गाड़ी ने टक्कर मारी और भाग गया, पीड़ित दर्द से चिल्लाता रहा कुछ पल बाद आसपास के लोग इकट्ठे हुए और प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

6 साल पहले घर से काम के लिए निकले फिर लौटकर नहीं आए पप्पू जी।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के पास समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी द्वारा एक केस आया था एक बुजुर्ग प्रभुजी का जो खुद को मुगल सराय काली महाल चंदौली का बता रहे थे।।केस में जब कार्य करना शुरू किया तो सबसे पहले एक प्रयास घर वापसी का अभियान संस्था के सदस्य दामिनी पांडे जी ने केस को आगे बढ़ाना शुरू किया और वहां की ही रहने वाली बहन नेहा दुबे जी को केस की जानकारी साझा की गई जिन्होंने वहां स्थानीय लोगों तक केस पहुंचाया।इसी दौरान ज्योति खरे जी ने भी वहां कुछ स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मदद से परिवार को तलाश करने का प्रयास शुरू किया।।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के संस्थापक रजनीश जैन जी के पास
रात्रि में आकाश जी का फोन आया जो उस जगह से काफी हद तक वाकिफ थे और उन्होंने केस की जानकारी वहां के स्थानीय पत्रकार राहुल जी और वहां के सभापति नितिन गुप्ता जी को साझा की।।केस को वहां के सभी ग्रुप में साझा किया गया सभापति नितिन गुप्ता जी द्वारा और सुबह होते होते पप्पू जी के परिवार की जानकारी मिल गई।।
पप्पू जी के भाई दिनेश जी से बात करने पर पता चला कि 6 से 7 साल पहले काम के लिए निकले थे पप्पू जी लेकिन लौटकर नहीं आए ना ही फोन किया।उम्मीद छोड़ चुके परिवार के लिए उम्मीद बनकर आए समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी , आकाश जी दिघवारा सारण बिहार , रजनीश जैन जी राजस्थान ,सभापति नितिन गुप्ता जी , करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन की संस्थापिका करुणा मिश्रा,ज्योति खरे जी ,  नेहा दुबे जी , दामिनी पांडे जी , रिंकू मिश्रा जी, आकाश कुमार जी सोशल वर्कर सहित सभी सहयोगकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद।।

Skip to content