कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।
इस मौके पर झंडा फहराने के पश्चात खाना बैंक की शिक्षा इकाई “गुरुकुल” की टीम ने कक्षा 1 से लेकर के कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच एक क्विज कंपटीशन आयोजित किया जिसमें बच्चों से गणतंत्र दिवस तथा देश और संविधान से जुड़े हुए सवाल किए गए।
बच्चों से किए गए कुल 16 सवालों में से 13 सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था लगातार प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट तथा मिडिल स्कूल में बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन,ड्राइंग कंपटीशन सहित कई सामाजिक कार्यों को लेकर के अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव जी ने कहा कि खाना बैंक ट्रस्ट का कार्य काफी सराहनीय रहा है पिछले 5 वर्षों से आप लगातार विद्यालय में आकर बच्चों का हौसला अफजाई करते आ रहे हैं।
इस मौके पर खाना बैंक से अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी महासचिव प्रवीण अग्रहरि नीतेश सोनी रवि सेठ एवं अंकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कंपोजिट विद्यालय हिनौली में खाना बैंक ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।
दिनांक 22 फरवरी 2024 मुगलसराय वार्ड नंबर 13 कालीमाला सहजोर रोड पर महिला ने की आत्महत्या।
February 22, 2024
No Comments
मुगलसराय के यूथ डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित डांडिया नाइट
October 22, 2023
No Comments