पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्वी बाजार मोहल्ला में 38 साल से दिनेश जयसवाल और विवेक गुप्ता द्वारा मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का मोहत्सव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्वी बाजार मोहल्ला में 38 साल से दिनेश जयसवाल और विवेक गुप्ता द्वारा मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का मोहत्सव।

चंदौली जिले का 38 साल पुराना जन्माष्टमी जन्मोत्सव हर साल के भाती इस साल भी मनाया जा रहा है पूर्वी बाजार  मोहल्ले में दिनेश जायसवाल उर्फ पप्पू एवं विवेक गुप्ता उर्फ बिट्टू द्वारा भव्य जन्मोत्सव व भाव प्रसाद वितरण होता आ रहा है, झांकी का कार्यक्रम और रंगारंग कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से किया जाता आ रहा है।

संवाददाता – राहुल मेहानी

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।

Skip to content