आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों ने मिल कर Online shopping का किया विरोध।

आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों के हित में समाजवादी_व्यापार_सभा के नेतृत्व में सपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु ने एक पदयात्रा सपा कार्यालय से सब्ज़ी मंडी होते हुए निकाला गया और नगर एवं सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि अपने स्थानीय खुदरा दुकानदारों से ही खरीददारी करें और Online_Shopping को बंद करें और साथ ही अपना और दुकानदार भाईयों का भी त्योहार अच्छे से मनाएं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार जायसवाल जी पूर्वचेयरमैन, संतोष जायसवाल जी नगरअध्यक्ष, चकरू यादव जी, रवि जायसवाल, संतोष मिश्रा जी, श्री प्रकाश जायसवाल कल्लू जी, रवि जायसवाल, प्रखर जायसवाल, सुदामा यादव जी, चंद्रभान यादव जी, अमन मिश्रा, अजीत यादव, फैजुद्दीन मिंटू भाई, विवेक जायसवाल, दिलीप पासवान, रजत वर्मा, टोनी खरवार जी कोषाध्यक्ष, प्यारे यादव जी आलोक यादव जी, राहुल गुप्ता, अजय यादव गोलू, प्रेम तिवारी जी, पवन गुप्ता, अनिल योगी, व्यापारी बंधु एवं साथी उपस्थित रहे।
आपका
अमरनाथ जायसवाल मोनु
ज़िलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, चंदौली
SamajwadiParty

✍आज दिनांक २१/१२/२४ दिन शनिवार को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर के द्वारा रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे परिसर के आसपास के गरीब अशाह व्यक्तियों को गर्म कपड़ों का वितरण। रेलवे पुलिस  के क्षेत्राधिकार कुंवर प्रभात सिंह एवं इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के उपस्थिति में सोसायटी के महानगर के पदाधिकारीगण एवं महानगर से संबंधित सर्किल एवं शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं अन्य सभी ने मिलकर गर्म कपड़ों के वितरण का काम किया।

वितरण कार्यक्रम में सोसाइटी के महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता,महानगर सचिव संजू श्रीवास्तव, उप सचिव राहुल केसरी, संतोष मिश्रा,
शाखा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नौशाद कुरेशी, अभय पटेल, सलीम जावेद चंद्र पिंटू सुनील कुमार मोहम्मद अख्तर मोहम्मद अख्तर ,रमजान,
एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।

Skip to content