भैया दूज पर अपनी बहन को दें ‘सीड बॉल्स ‘ 🌴🌲 – संजय रस्तोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार न्यूज़

रिपोर्ट राहुल मेहानी

भैया दूज पर मेरी प्यारी बहन व समाज के नाम एक संदेश 🌱

इस बार तुम्हें “सीड बॉल्स” 🌲 उपहार में दे रहा हूँ, जो प्रकृति और हमारे रिश्ते में नई हरियाली 🌴 का प्रतीक है। जैसे ये बीज धरती को हरियाली से भरने का काम करेंगे, वैसे ही तुम भी अपने प्रेम और स्नेह से हमारे जीवन को महकाती रहो।

हर बीज में एक नया जीवन छिपा होता है, और मेरी कामना है कि तुम्हारे जीवन में भी नई खुशियों का अंकुरण हो। भैया दूज के इस पर्व पर ये प्रतीक है कि तुम जीवन में सदैव प्रगति करो और सफलता की ऊँचाइयों को छुओ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Skip to content