महाराष्ट्र पुणे के AWHO विजय विहार सोसाइटी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का कार्यक्रम किया गया।

आज दिनांक 3 अक्टूबर नवरात्रि का पहला दिन महाराष्ट्र पुणे के AWHO विजय विहार सोसाइटी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का कार्यक्रम किया गया। और इसी शुभ अवसर पर माता रानी की मूर्ति की स्थापना यहां के क्लब हाउस देवी पंडाल में की गई, नगर के लोगों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए यह कार्यक्रम किया गया, यहां के सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि हम 9 दिन तक माता रानी का जय जयकार करते रहेंगे, आज शाम को सभी लोग सपरिवार मिलकर भजन करेंगे और बच्चों को भजन करने के लिए प्रेरित करेंगे और अध्यात्म की शिक्षा भी देने का कार्य करेंगे।
इस कार्यक्रम में मानवाधिकार न्यूज़ की जिम्मेदार शिखा पाठक जी जो की महासचिव महाराष्ट्र की है इन्होंने पूरा योगदान दिया और लोगों को पूजा पाठ के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट – शिखा पाठक

चंदौली। मुगलसराय कस्बा अंतर्गत काली महाल
चतुर्भुजपुर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में मारपीट
हो गई। एक ने दूसरे के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।
हालांकि आरोपी खून से लथपथ अपने दोस्त को लेकर
अस्पताल भी पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो
गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Skip to content