मानवाधिकार न्यूज़ की टीम पहुंची प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल और बच्चो के भविष्य को देखते हुए की गई कुछ चर्चाएं

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल
बच्चो के भविष्य को देखते हुए कुछ चर्चाएं
1) बच्चे मोबाइल घर पर ना देखें इसके लिए एक ड्रामा एक्ट स्कूल में किया जाए।
2) बच्चो को मां और पिताजी के पैर छुने चाहिए और एक संस्कार के हित में माहोल बनाना चाहिए स्कूल में ।
3) Good Touch / Bad Touch की जानकारी लडको और लड़कियों दोनो को दे जानी चाहिए।
4) हर कक्षा में सीसीटीवी लगा है तो क्या हर अभिभावक घर पर बैठे बैठे अपने बच्चो को देख सकते है ?
5) पेड़ लगाने का एक कार्यक्रम आपके साथ आपके स्कूल में किया जाएगा जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल रहेंगे ताकि उनको पेड़ की अहमियत समझ में आए ।
6) बच्चो का बकाया शुल्क मांगने के लिए ग्रुप में सबको मैसेज नही किया जाना चाहिए, जो दे चुका है वह भी उस ग्रुप में है।
7) बच्चो को गाल पर ना मारा जाए – धीरे से भी नहीं।
8) पढ़ाई का ज्यादा दबाव ना दिया जाए, जो बच्चा कमजोर है उसको भी प्ररित किया जाए।
9) बस के ड्राइवर – कंडक्टर को बात करने का तरीका बताया जाए।
10) बस की जर – जर इसितीथी सुधारने का प्रयास किया जाए।
11) बच्चो का पानी पीने की व्यस्था को ध्यान दिया जाए।
12) बाथरूम में जो भी बच्चे जाए उन्हें बाहर से निगरानी करनी चाहिए ताकि एक बच्चा एक बार में एक बच्चा ही अंदर जाए।
13) जो बच्चे  पढ़ाई में कमजोर लगे उनका एक्स्ट्रा क्लास चलना चाहिए
14) बाहरी कोई इंसान कुछ दे खाने के लिए तो नहीं खाना है ।
15) छोटे बच्चो से भी mic में कुछ कुछ बोलते रहे ताकि उनका मनोबल भी बढ़ता रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

उ.प्र.प्रा.शि.संघ ब्लाक  जलालपुर का हुआ निर्वाचन।
आज दिनांक 23/0772025 को बी आर सी जलालपुर के प्रांगण में शोभनाथ यादव अध्यक्ष  , अरूणेश चन्द मिश्र  मंत्री हुए निर्वाचित।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सिनिध्द कुमार सिंह व सह संयोजक  सत्य प्रकाश मिश्र, तथा  पर्यवेक्षक साजेश सिंह  सह संयोजक
की मौजूदगी व देख रेख में ब्लॉक इकाई जलालपुर का चुनाव बी आर सी प्रांगण  में बुध्दवार को संपन्न हुआ‌
                  जिसमें शोभनाथ यादव को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया व अरूणेश चन्द मिश्र मंत्री निर्वाचित हुए। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सोनकर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार व संयुक्त मंत्री पद पर सुनील कुमार सिंह,  तथा सह संयोजक कमलेश कुमार सिंह व रवि प्रकाश सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर में अध्यापकों के हित में  कार्य करेगा।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित  शोभनाथ यादव ने कहा कि  जिला संयोजक संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय जी के निर्देशानुसार अध्यापकों के खिलाफ हो रहे अनर्गल कार्यवाही का जोरदार विरोध किया जायेगा ।आज के कार्यक्रम में  रूद्रसेन सिंह, बृजेश सिंह,संजीव मिश्र, आशुतोष , शम्भू प्रसाद सिंह, राकेश पाठक,धर्मेंन्द्र सिंह, शम्भू यादव, गया दीन वर्मा, शारदा प्रसाद यादव,राम आसरे सिंह, अखिलेश सिंह, विधाता यादव,राम उजागिर यादव, अनिल शर्मा, पूजा राना, श्वेता सिंह, जूली सिंह,   अरविन्द पाल, नीलेश केसरवानी, पूजा राना,भानु गौतम, रीतू प्रिया नीलम केसरवानी शैलेन्द्र,शशीकला देवी,मीना कुमारी, निर्मला देवी ,नवीन सिंह ,अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। तथा  आज के कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षको ने भाग लिया और सभी ने संगठन को पूर्ण समर्थन दिया।

Skip to content