भीषण गर्मी को देखते हुए खाना बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण।

संवाददाता – राहुल मेहानी

भीषण गर्मी को देखते हुए खाना बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण।
आज शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने वाली नगर की प्रतिष्ठा संस्था खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अलीनगर तिराहे पर नगर के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा,पानी,ओआरएस पैकेट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 30 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह जी ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की खाना बैंक संस्था दिनप्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करती रही है संगठन को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,खाना बैंक से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरी,नितेश, अंकेश,रवि, प्रियांशु,अमित,आशुतोष,सिद्धार्थ,रवि मौजूद रहे।

डीडीयू नगर 6 लेन के लिए धरना मामला….
हाथो में तिरंगा लिए जीटीरोड पर उतरा जनसैलाब।

4 लेन के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन।

पत्रक देकर अधिकारियों को कराया मांगो से अवगत।

भारी पुलिस बल मौके पर,रोकने के बावजूद नही रुके लोग।

Skip to content