Candle march protest against the pahalgam attack by RWA 7D faridabad

Report Sneh Sharma

Candle march protest against the pahalgam attack by RWA 7D faridabad, By

Mrs Usha Bhardwaj
Mr Puneet
Mr YL Chandna
Mr RS Mavi & all society members

चंदौली। मुगलसराय कस्बा अंतर्गत काली महाल
चतुर्भुजपुर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में मारपीट
हो गई। एक ने दूसरे के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।
हालांकि आरोपी खून से लथपथ अपने दोस्त को लेकर
अस्पताल भी पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो
गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

🚩 विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा विषयक विशेष बैठक दिनांक 28.06.25 को सम्पन्न हुई 🚩
📍 स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा कार्यों पर केंद्रित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार पारीक जी एवं उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्रांत के सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही।

🕉️ बैठक के प्रमुख विषय:

🔹 धर्मांतरण रोकथाम
🔹 सेवा बस्तियों में सतत संपर्क व सेवा
🔹 महिला सशक्तिकरण
🔹 धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता

केंद्रीय मंत्री श्री पारीक जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि सेवा बस्तियों में मेंहदी, सिलाई, हस्तकला, नैतिक शिक्षा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किस प्रकार सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि
“सेवा में समर्पण और संपर्क में आत्मीयता ही धर्मांतरण के प्रयासों का सबसे बड़ा उत्तर है।”

🌟 बैठक में विशेष उपस्थिति:

🔸 श्री राधेश्याम द्विवेदी – मंत्री, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान
🔸 श्री अवध बिहारी मिश्रा – सह मंत्री
🔸 श्री बच्चा बाबू, श्री अनिल यादव – सह मंत्रीगण
🔸 श्री सुरेश सिंह – व्यवस्था प्रमुख
🔸 आचार्य विशेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र जी
🔸 श्री शशि मिश्रा – जिला मंत्री, चंदौली
🔸 श्री संजय रस्तोगी – जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख
🔸 श्रीमती नीना वैश्य – जिला उपाध्यक्ष
🔸 श्रीमती आराधना गुप्ता – जिला मातृशक्ति प्रमुख
🔸 श्री श्रीनिवास दुबे, शिव जायसवाल ‘पप्पू’, घनश्याम गर्ग जी
🔸 श्री पंकज जी – जिला संगठन मंत्री

✅ संकल्प:

सभी धर्मसेवियों ने सेवा बस्तियों में जाकर धर्म-संस्कार, आत्मीय संवाद और सतत सेवा के माध्यम से धर्मांतरण विरोधी जागरूकता अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

🔔 “धर्म की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है”
🚩 जय श्री राम 🚩

Skip to content