मुगलसराय लोको कॉलोनी में साजिश के तहत मिला युवक का शव

मुगलसराय
प्रशासन के पैरो तले होई हत्या,
लोको कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास हत्या, नाम पंकज बताया जा रहा है, उम्र लगभग 22 साल ,स्टेशन पर काम करता था लड़का, पैर और गले की नस काट कर की कई हत्या, साजिश के तहत की गई हत्या।

पुलिस प्रशासन द्वारा करवाही चल रही है।

रिपोर्टर -: गुड्डू सिंह ( टोपी )

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

Skip to content