


मुगलसराय के गुरुद्वारे में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया
मुगलसराय के गुरुद्वारे में 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ‘The Festiva Events’ के आयोजन में पंजाबी ढोल, डीजे और स्वादिष्ट नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ‘The Festiva Events’ के संस्थापक ऋतिक यादव ने कहा, “लोहड़ी का पर्व हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और इसे सामूहिक रूप से मनाना हमें एकता और आनंद का अनुभव कराता है।” नगरवासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।