डीडीयू नगर चंदौली। आज बुधवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख्ख समाज द्वारा  दशो पातशाहियो की अलौकिक जागृत ज्योत धन-धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज  का पावन पवित्र पहला प्रकाश पर्व दिन बुधवार को गुरूद्वारा साहिब जी.टी. रोड पर रात  तक मनाया गया।

डीडीयू नगर चंदौली। आज बुधवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख्ख समाज द्वारा  दशो पातशाहियो की अलौकिक जागृत ज्योत धन-धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज  का पावन पवित्र पहला प्रकाश पर्व दिन बुधवार को गुरूद्वारा साहिब जी.टी. रोड पर रात  तक मनाया गया। समाप्ति के उपरांत साध- संगत के लिए गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस दौरान हजुरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह द्वारा अपने शब्द कीर्तन से उपस्थित साध संगत को निहाल किया। वहीं गुरु घर के वजीर भाई अमरजीत सिंह ने पाठ पूजा के उपरांत प्रकाश पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, रामेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेंदर सिंह, गुलशन अरोड़ा, मनमीत सिंह राजन, बलबीर सिंह लकी सुखविंदर सिंह लकी सिंह  रोहित सचदेवा सुखविंदर सिंह कर्मवीर सिंह गगन सिंह राजा सुरजीत सिंह हैप्पी सिंह लांगरी आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट – राहुल मेहानी

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

पीआईएस के विद्यार्थियों ने रचा गौरवशाली इतिहास वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय राज्य युवा महोत्सव एवं विज्ञान मेला 2025–26 में पीआईएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।