मानवाधिकार न्यूज़ -: वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।

रिपोर्ट – किशन कुमार

वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।
बरसात का समय चल रहा है जिससे नाली का पानी रोड पर आ रहा था और नाली जाम होने के कारण नाली का पानी लोगों के घर मैं भी जा रहा था और इससे कई बीमारियां उत्पन्न हो रही थी जिसको संज्ञान में देखते हुए यहां के सभासद जी द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मी को बुलाकर सही ढंग से नाली को साफ करवाया गया और कीटनाशक दवा भी डाली गई, सभासद जी का कहना है मेरा वार्ड छोड़कर कहीं भी मेरे लायक काम होगा तो मैं वहां सदैव खड़ा रहूंगा।

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।

मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब के परिवहन व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो वाहन में से बोरीयो में रखे(कुल 54 किलो 580 ग्राम)अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दिनाँक 15.12.2024 को थाना नौगढ पुलिस द्वारा मझगायी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे।

Skip to content