मानवाधिकार न्यूज़ -: वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।

रिपोर्ट – किशन कुमार

वार्ड नंबर 13 की सभासद नितिन गुप्ता के द्वारा कराया गया नेक काम।
बरसात का समय चल रहा है जिससे नाली का पानी रोड पर आ रहा था और नाली जाम होने के कारण नाली का पानी लोगों के घर मैं भी जा रहा था और इससे कई बीमारियां उत्पन्न हो रही थी जिसको संज्ञान में देखते हुए यहां के सभासद जी द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मी को बुलाकर सही ढंग से नाली को साफ करवाया गया और कीटनाशक दवा भी डाली गई, सभासद जी का कहना है मेरा वार्ड छोड़कर कहीं भी मेरे लायक काम होगा तो मैं वहां सदैव खड़ा रहूंगा।

हमारे आराध्य और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम
जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ विक्रम संवत 2081, पौष शुक्ल द्वादशी (11
जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र के विजय विहार सोसाइटी मे सबने
मिलकर धूमधाम से मनाने जा रहे है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है

Skip to content