समाचार शीर्षक: विधायक श्री रमेश जायसवाल ने 10 लाख की लागत से बने सड़क का उद्घाटन किया, जनता ने पोखरे की सफाई और जलभराव पर जताई चिंता – मुगलचक अलीनगर वार्ड 9

रिपोर्ट संजय रस्तोगी

स्थान: मुगल चक, वार्ड नंबर 9
दिनांक: 2 मई 2025

समाचार शीर्षक: विधायक श्री रमेश जायसवाल ने 10 लाख की लागत से बने सड़क का उद्घाटन किया, जनता ने पोखरे की सफाई और जलभराव पर जताई चिंता

आज मुगल चक, वार्ड नंबर 9 में स्थित पानी टंकी के पास विधायक श्री रमेश जायसवाल जी अपने विधायक निधि से निर्मित 10 लाख रुपये की लागत वाली नई सड़क के उद्घाटन के लिए पधारे। मौके पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक जी से वार्ता की और वर्तमान में हो रहे निम्न गुणवत्ता के निर्माण कार्यों पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

लोगों ने बताया कि हाल ही में बन रही सड़कों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वे कुछ ही दिनों में टूटने लगती हैं। साथ ही मुहल्ले में स्थित पुराना पोखरा (तालाब) पूरी तरह से गंदगी और दूषित पानी से भरा है, जिससे स्थानीय निवासियों का रहना कठिन हो गया है।

इस विषय पर विधायक जी से आग्रह करने पर उन्होंने मौके पर ही SDM को कॉल कर स्थिति से अवगत कराया और जल्द ही तालाब की सफाई और विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

स्थानीय जनता को अब उम्मीद है कि प्रशासन इस पर शीघ्र कार्य करेगा और वार्ड की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा।

Skip to content