एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन कर किया पुनीत मुहिम का शुभारंभ

रिपोर्ट राहुल मेहानी

एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन कर किया पुनीत मुहिम का शुभारंभ

दिनांक 6 दिसंबर वाराणसी।
एचडीएफसी बैंक ने वाराणसी में 2007 से शुरू हुई अपनी देश व्यापी पुनीत मुहिम परिवर्तन के अंतर्गत रक्तदान आयोजन की परंपरा की निरंतरता को बनाए हुए अपनी दो शाखाओं मकबूल आलम रोड शाखा एवं रथयात्रा शाखा पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

इस मानवीय और पुनीत कार्य का शुभारंभ काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन करके किया।

आईएमएस बीएचयू ब्लड बैंक के संग संयुक्त रूप में आयोजित इस पुनीत कार्यक्रम में विशिष्टजनों का स्वागत बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन एवं सर्किल हेड श्री प्रदीप शुक्ला ने किया।

अपने संबोधन में श्री मनीष टंडन ने विशिष्ट अतिथियों और सभी सहभागी  दानदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ये मानवीय पहलू हमारे बैंक के संस्कारों में शामिल है और हमारा शीर्ष नेतृत्व हमें सदैव प्रेरित करता है कि हम समाज और मानवता के यथा संभव योगदान करें और मानवता की सेवा में श्रेष्ठ दानों में रक्तदान है। 2007 से हमारी इस मानवीय सेवा का शुभारम्भ हुआ तबसे अबतक हम लोगों ने इस निस्वार्थ सेवा से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बना दिया, अब तक हमने देश भर में 7500 से ज्यादा कैंप लगाए है और लगभग 6 लाख यूनिट रक्तदान किया है। हमारी सभी उपलब्धियों और सेवाओं के पीछे हमारी प्रेरणा ऊर्जा हमारे ग्राहकों का विश्वास और समर्थन है।

विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र गोयनका जी ने अपने संबोधन में बैंक की इस मुहीम को सराहा और कहा कि कारोबारी जगत में जो संस्था अपने मानवीय मूल्यों और आचरण को प्राथमिकता देते हैं वही संस्था श्रेष्ठता के शिखर को पाते हैं क्योंकि मानव समाज का विकास और उत्थान ही तो अर्थशास्त्र का भी उद्देश्य है, और आपका बैंक अपनी सेवाओं और सहभागिता से सभी के लिए एक सशक्त उदाहरण है।

श्री दीपक बहल ने अपने संबोधन में पूरे बैंक को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान का महत्व क्या है ये बताने की आवश्यकता नहीं है, हम सबने अपने किसी न किसी निकटजनों के लिए या  स्वयं के लिए अनुभव किया है। मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आयोजन दुनिया में दान संबंधित विविध आयोजन होते हैं पर ये आयोजन सबसे सर्वोत्तम है। और आपका बैंक जिस प्रतिबद्धता और वचनबद्धता और समर्पण से इसका आयोजन करता है वो अनुकरणीय है।

अपराह्न 2 बजे तक दोनों शिविरों में 72 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। उक्त अवसर पर दोनों शिविरों में शहर के गणमान्यजन बैंक के अधिकारी, बैंककर्मी,एवं ग्राहक पूर्ण उत्साह से उपस्थित थे।

🚩 विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा विषयक विशेष बैठक दिनांक 28.06.25 को सम्पन्न हुई 🚩
📍 स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा कार्यों पर केंद्रित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार पारीक जी एवं उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्रांत के सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही।

🕉️ बैठक के प्रमुख विषय:

🔹 धर्मांतरण रोकथाम
🔹 सेवा बस्तियों में सतत संपर्क व सेवा
🔹 महिला सशक्तिकरण
🔹 धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता

केंद्रीय मंत्री श्री पारीक जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि सेवा बस्तियों में मेंहदी, सिलाई, हस्तकला, नैतिक शिक्षा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किस प्रकार सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि
“सेवा में समर्पण और संपर्क में आत्मीयता ही धर्मांतरण के प्रयासों का सबसे बड़ा उत्तर है।”

🌟 बैठक में विशेष उपस्थिति:

🔸 श्री राधेश्याम द्विवेदी – मंत्री, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान
🔸 श्री अवध बिहारी मिश्रा – सह मंत्री
🔸 श्री बच्चा बाबू, श्री अनिल यादव – सह मंत्रीगण
🔸 श्री सुरेश सिंह – व्यवस्था प्रमुख
🔸 आचार्य विशेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र जी
🔸 श्री शशि मिश्रा – जिला मंत्री, चंदौली
🔸 श्री संजय रस्तोगी – जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख
🔸 श्रीमती नीना वैश्य – जिला उपाध्यक्ष
🔸 श्रीमती आराधना गुप्ता – जिला मातृशक्ति प्रमुख
🔸 श्री श्रीनिवास दुबे, शिव जायसवाल ‘पप्पू’, घनश्याम गर्ग जी
🔸 श्री पंकज जी – जिला संगठन मंत्री

✅ संकल्प:

सभी धर्मसेवियों ने सेवा बस्तियों में जाकर धर्म-संस्कार, आत्मीय संवाद और सतत सेवा के माध्यम से धर्मांतरण विरोधी जागरूकता अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

🔔 “धर्म की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है”
🚩 जय श्री राम 🚩

Skip to content