वाराणसी के स्नेहल राजवंश का सीडीएस में हुआ चयन

रिपोर्ट राहुल मेहानी

वाराणसी के स्नेहल राजवंश का सीडीएस में हुआ चयन                                                                            वाराणसी के श्यामपुरी कॉलोनी मीरापुर बसहीं  निवासी स्नेहल राजवंश ने प्रथम प्रयास में  CDS EXAM 2024 में सफ़लता प्राप्त की है, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से जारी CDS EXAM 2024 के परिणाम के अनुसार स्नेहल राजवंश ने भारतीय नौसेना  अकादमी की योग्यता सूची में पूरे देश में 7वां , भारतीय वायु सेना अकादमी की योग्यता सूची में 12वां और भारतीय सैन्य अकादमी की योग्यता सूची में 37वां स्थान  प्राप्त किया है , स्नेहल स्वयं की पसंद से भारतीय वायुसेना अकादमी में फ्लाइंग ऑफिसर का पद  प्राप्त करेंगे ,
स्नेहल ने दसवीं की परीक्षा सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी  और 12वीं की परीक्षा सनबीम स्कूल वरुणा से प्राप्त की है, स्नेहल ने ने  B. Tech की परीक्षा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी से और M.Tech की परीक्षा GATE क्वालिफाई करने के बाद भोपाल से प्राप्त की है,
स्नेहल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता परिवार और शुभचिंतकों को दिया है  , स्नेहल ने कहा कि सही दिशा में, सही समय से व सही मार्गदर्शन में किए गए निरंतर प्रयास से लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है,  स्नेहल मूल रूप से मऊ जनपद के ग्राम – बरबोझी, पोस्ट – देवलास, तहसील – मोहम्मदाबाद के निवासी हैं,  स्नेहल के दादा स्वर्गीय एल.आर.यादव जी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में वरिष्ठ सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे दादी स्व. प्रभावती यादव जी स्नेहमयी गृहिणी थी,पिता राजेश कुमार यादव भारतीय रेल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के  पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं ,इनकी माता एडवोकेट नीलम यादव जी  योग प्रशिक्षिका  हैं, अनुज श्रेयश राजवंश रूस से Medical (M.B.B.S.)कोर्स कर रहें हैं , 
स्नेहल की इस सफलता पर गांव – कुढ़े खुर्द, दीनदयाल नगर, जिला-चंदौली निवासी स्नेहल की बुआ गिरिजा यादव पत्नी स्व. शिव कुमार चंद यादव ,भाई रोहित, भाभी ममता और बहन मनीषा, स्वाति के घर तथा क्षेत्र  में ख़ुशी की लहर है, सभी लोग स्नेहल और परिवार को बधाई दे रहे हैं,

🚩 विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा विषयक विशेष बैठक दिनांक 28.06.25 को सम्पन्न हुई 🚩
📍 स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा कार्यों पर केंद्रित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार पारीक जी एवं उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्रांत के सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही।

🕉️ बैठक के प्रमुख विषय:

🔹 धर्मांतरण रोकथाम
🔹 सेवा बस्तियों में सतत संपर्क व सेवा
🔹 महिला सशक्तिकरण
🔹 धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता

केंद्रीय मंत्री श्री पारीक जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि सेवा बस्तियों में मेंहदी, सिलाई, हस्तकला, नैतिक शिक्षा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किस प्रकार सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि
“सेवा में समर्पण और संपर्क में आत्मीयता ही धर्मांतरण के प्रयासों का सबसे बड़ा उत्तर है।”

🌟 बैठक में विशेष उपस्थिति:

🔸 श्री राधेश्याम द्विवेदी – मंत्री, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान
🔸 श्री अवध बिहारी मिश्रा – सह मंत्री
🔸 श्री बच्चा बाबू, श्री अनिल यादव – सह मंत्रीगण
🔸 श्री सुरेश सिंह – व्यवस्था प्रमुख
🔸 आचार्य विशेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र जी
🔸 श्री शशि मिश्रा – जिला मंत्री, चंदौली
🔸 श्री संजय रस्तोगी – जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख
🔸 श्रीमती नीना वैश्य – जिला उपाध्यक्ष
🔸 श्रीमती आराधना गुप्ता – जिला मातृशक्ति प्रमुख
🔸 श्री श्रीनिवास दुबे, शिव जायसवाल ‘पप्पू’, घनश्याम गर्ग जी
🔸 श्री पंकज जी – जिला संगठन मंत्री

✅ संकल्प:

सभी धर्मसेवियों ने सेवा बस्तियों में जाकर धर्म-संस्कार, आत्मीय संवाद और सतत सेवा के माध्यम से धर्मांतरण विरोधी जागरूकता अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

🔔 “धर्म की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है”
🚩 जय श्री राम 🚩

मानवाधिकार न्यूज़ -: जिला चंदौली में बड़ी धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व, उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रतउदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पूर्ण किया छठ व्रत ।

Skip to content