नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी को मिली अग्रिम ज़मानत

वाराणसी@मानवाधिकार न्यूज़: माननीय प्रभारी सत्र न्यायालय राकेश पाण्डेय की अदालत ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त रोहित सिंह निवासी बड़ागणेश थाना कोतवाली जनपद वाराणसी का प्रथम अग्रिम ज़मानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुआ सशर्त जमानत दे दी। अदालत में याची की ओर से पक्ष अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, अधिवक्ता नीरज गुप्ता व अधिवक्ता सैयद शावेज़ फिरोज़ ने रखा। अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता ने किया।

जाने क्या हैं मामला
संक्षेप में अभियोजन का कथन है की वादिनी प्रीती कुमारी बसंत महिला कॉलेज वाराणसी की छात्रा है, जिसने कुछ दिन पहले नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके घर के हालात ठीक नहीं थे इसलिए उसे नौकरी की सख्त आवश्यकता थी। उसे एक नंबर से कॉल आता है और सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे जाते हैं। फिर रुपयों की मांग अलग अलग मद में की जाती है। जिस खाते में रूपया भेजा जाता है वो अभियोजन के अनुसार याची रोहित सिंह का है। जिसके खिलाफ 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत परिवाद 704 सन 2020 दर्ज है।
अदालत में याची की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, अधिवक्ता नीरज गुप्ता व अधिवक्ता सैयद शावेज़ फिरोज़ ने बताया की प्रार्थी निर्दोष है और जांच में सहयोग भी कर रहा है और उक्त मामले में सजा भी सात वर्ष से कम हैं। जिसके बाद अभियोजन में अग्रिम जमानत का विरोध किया लेकिन ये स्वीकार किया कि याची जांच में सहयोग कर रहा है। तमाम तथ्यों और सत्यों के प्रकाश में माननीय सत्र न्यायालय ने याची को सशर्त अग्रिम जमानत दे दी।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

नेशनल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली में विगत चार दिनों से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत सभी कक्षाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया था आज विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक और विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश कुमार पाठक जी के द्वारा समस्त विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चें ,विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश, अशोक श्रीवास्तव व सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

Skip to content