आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों के हित में समाजवादी_व्यापार_सभा के नेतृत्व में सपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु ने एक पदयात्रा सपा कार्यालय से सब्ज़ी मंडी होते हुए निकाला गया और नगर एवं सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि अपने स्थानीय खुदरा दुकानदारों से ही खरीददारी करें और Online_Shopping को बंद करें और साथ ही अपना और दुकानदार भाईयों का भी त्योहार अच्छे से मनाएं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार जायसवाल जी पूर्वचेयरमैन, संतोष जायसवाल जी नगरअध्यक्ष, चकरू यादव जी, रवि जायसवाल, संतोष मिश्रा जी, श्री प्रकाश जायसवाल कल्लू जी, रवि जायसवाल, प्रखर जायसवाल, सुदामा यादव जी, चंद्रभान यादव जी, अमन मिश्रा, अजीत यादव, फैजुद्दीन मिंटू भाई, विवेक जायसवाल, दिलीप पासवान, रजत वर्मा, टोनी खरवार जी कोषाध्यक्ष, प्यारे यादव जी आलोक यादव जी, राहुल गुप्ता, अजय यादव गोलू, प्रेम तिवारी जी, पवन गुप्ता, अनिल योगी, व्यापारी बंधु एवं साथी उपस्थित रहे।
आपका
अमरनाथ जायसवाल मोनु
ज़िलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, चंदौली
SamajwadiParty
आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों ने मिल कर Online shopping का किया विरोध।


मुगलसराय के देव इवेंट प्लानर द्वारा आयोजित किया गया डांडिया डांस का प्रोग्राम
October 19, 2023
No Comments


इमाम हुसैन की शहादत पर निकला पचासे का जुलूस
September 4, 2024
No Comments

आज दिनांक02/11/23 को सुबह 11 बजे मुग़लसराय नगर में खुदरा_व्यापारी भाइयों ने मिल कर Online shopping का किया विरोध।
November 2, 2023
No Comments