भारतीय मानवाधिकार एसेसिएशन की बैठक सम्पन्न
चहनियां चन्दौली

भारतीय मानवाधिकार एसेसिएशन की बैठक सम्पन्न
चहनियां चन्दौली
भारतीय मानवाधिकारी एसोसिएसन की बैठक नेशनल पब्लिक स्कूल बबुरी में सम्पन्न हुई। जिसमें तमाम विन्दुओं पर व्यापक चर्चा कर विचार विमर्श किया गया कि समाज के गरीब तबके के लेगों कैसे समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जाय। व्यापक चर्चा करते रविप्रकाश ने कहा कि जैसे शिक्षा आप के द्वार कार्यक्रम का आयेजन कर समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों को शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़े का प्रयास किया जाय। जिसपर सबकी एकमत सहमती हुई। दुसरी तरफ राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर रविप्रकाश द्वारा चर्चा कर पदाधिकारियों को जागरूक किया। बैठक में मुख्य रूप से आयुष पाठक, अरूण पाठक, मनोज कुमार मिश्र, विनोद मिश्र, प्रेम गिरी, नागा बाबा, अशोक, हसमुद्दीन, प्रदीप भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लोगों में कार्ड का वितरण किया गया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।

Skip to content