मानवाधिकार न्यूज़ -: चंदौली। “छात्रा को उठक-बैठक कराने का मामला, मानवाधिकार आयोग में पेश होंगे डीएम साहब

मानवाधिकार न्यूज़ -: चन्दौली
“छात्रा को उठक-बैठक कराने का मामला, मानवाधिकार आयोग में पेश होंगे डीएम साहब
मई 2023 में सकलडीहा विकास खंड के एसएस पब्लिक स्कूल में होम वर्क न कराने पर पांचवीं कक्षा के छात्रा से शिक्षक ने उठक बैठक कराई थी। इससे उसकी तबियत बिगड़ी गई थी।”
छात्रा को उठक-बैठक कराने का मामला, मानवाधिकार आयोग में पेश होंगे डीएम साहब
मई 2023 में सकलडीहा विकास खंड के एसएस पब्लिक स्कूल में होम वर्क न कराने पर पांचवीं कक्षा के छात्र से शिक्षक ने उठक बैठक कराई थी। इससे उसकी तबियत बिगड़ी गई थी।
बीएसए की लापरवाही पर तलब हो गए डीएम
बलारपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल का मामला
मई महीने में छात्रा के साथ करायी थी उठक बैठक
विद्यालय पर नहीं लिया था कोई ठोस एक्शन
चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक के बलारपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में  पांचवीं कक्षा के छात्र को उठक-बैठक कराने के मामले में बीएसए की ओर से सूचना न देने पर मानवाधिकार आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चंदौली जिले के जिलाधिकारी को ही तलब कर लिया है। मामले में आयोग ने चंदौली डीएम को 21 नवंबर को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

Skip to content