बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ पुलिस का गुरुवार के रात में बदमाशों से आमना-सामना हो गया पुलिस के ऊपर बदमाश ने फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाश के ऊपर फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ।
घायल अवस्था में पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व पूछताछ किया तो पता चला कि उक्त बदमाश महिला ग्राम प्रधान से 42000/- लूट का मुख्य आरोपी हैं।
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के टेढ़ी पुलिया पर व उ0 नि0 अभिषेक शुक्ला मय पुलिस बल के साथ बलुआ गंगा नदी पुल पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे।
जिसमें चेकिंग के दौरान रात्रि 9 बजे के करीब प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इसारा किया गया लेकिन रोकने के बजाय स्टंट करते हुए भाग निकला जिसकी सूचना निरीक्षक ने बलुआ पुल पर जांच कर रहे उ0नि0 अभिषेक शुक्ला को दिए ।
सूचना के बाद SI ने पुलिस बल के साथ घेर लिए उक्त मोटरसाइकिल सवार अपने आप को पुलिस बल से घिरता हुआ देखकर बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतर कर भागने लगा जिससे पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ी जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायर किया । हालांकि ऐसा ही ने पहले से ही बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे जिससे गोली छूते हुए निकल गई पुलिस के जवाबी फायर में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त वहीं पर गिर गया और उससे कुछ दूरी पर एक तमंचा व मोटरसाइकिल गिरी मिली ।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

बलुआ पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

मुठभेड़ में शातिर बदमाश साहिल यादव घायल

शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

एक उपनिरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

कब्जे से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

लूट की घटना का मुख्य आरोपी साहिल यादव गिरफ्तार

बीते 1 नवम्बर को बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल संचालिका गीता देवी से 50 हजार रुपये की थी लूट

सूचना पर ASP विनय कुमार सिंह व सीओ सकलडीहा राजेश राय सहित अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 7 महमूदपुर कैलाशपुरी जोड़ने वाला रोड जर्जर हालत में, जिम्मेदार बेपरवाह

मानवाधिकार न्यूज़, चंदौली:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 7 में महमूदपुर से कैलाशपुरी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यह सड़क करीब 5 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना बेहद खतरनाक हो जाता है। आए दिन दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस सड़क की दुर्दशा की जानकारी कई बार सभासद और नगर निगम अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में नगर प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है और वे सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक वे बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर रहेंगे?

स्थानीय नागरिकों ने मानवाधिकार न्यूज़ के माध्यम से नगर निगम से अपील की है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

चंदौली पी डी डी यू नगर! पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली” पिता” संस्था  द्वारा प्रताड़ित पतियों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस चर्चा के केंद्र में था बेंगलुरु में  अतुल सुभाष  नामक एक इंजीनियर द्वारा लिखा सुसाइड नोट और उस सुसाइड नोट पर उसका  लाईव वीडियो जिसमें उसने अपने आत्महत्या के कारणों के साथ इस कारण में अपनी तथा अपने पत्नी और ससुराल पक्ष के धन लोलुपता, भारतीय न्याय पद्धति के गुण दोष, न्याय और न्यायालय की गतिविधियों का चर्चा करते हुए अपनी प्रताड़ना और अपनी अंतिम इच्छा तक को समाज और न्यायिक तंत्र के समक्ष रखा है.
अतुल सुभाष कोई अकेला प्रताडित नहीं पुरुषों में बढ़ती आत्महत्या इस विषय की गंभीरता इस चर्चा को समाज की जरूरत बना दिया आयोजक संस्था ने इस चर्चा के पीछे जो कारण रखे हैं उसमे समाजिक दायित्व और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग है.
यह कार्यक्रम नगर के श्री दर्शन वेला के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें  वरिष्ठ अधिवक्ता सदानन्द सिंह महिला पक्ष विशेष  वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह,
दिवानी और फौजदारी   पक्ष से  वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश सिंह  के नेतृत्व में युवा और महिला अधिवक्ताओं का एक पैनल इस चर्चा का हिस्सा रहा वही पत्रकार दीर्घा से इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकारों की संवेदनशील सत्य दृष्टि का नेतृत्व पत्रकार.  पवन कुमार तिवारी के साथ.             पत्रकार बंधुओं की सहभागिता हुयी. प्रबुद्ध दीर्घा में रिटायर पुलिस अधिकारी, समाज सेवी, यूनियन का नेतृत्व करने वाले, समाज के सभी वर्गों के साथ महिला प्रमुखों की भी सहभागिता रही. इस चर्चा में प्रताड़ित भुक्तभोगी यों की  उपस्थित सुनिश्चित कर रही थी की महिला अपने प्रति सामाजिक निष्ठा और न्यायिक अधिकार को अब  वो एक आत्मघाती हथियार की तरह प्रयोग करने की ओर बढ़ चली हैं.
यह चर्चा आत्महत्या से अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले युवा वर्ग की समस्या से जुड़ी रही  जो विवाह और प्रेम की जीवन  प्रथा  को एक कुरीति और भय का नाम दे रही. यह आत्महत्या  उस घटना को सार्वजनिक करती  है  जिसमें मरने वाला अपने  मौत से पूर्व कुछ सवाल अपनी ओर से  छोड़ गया.एक पढ़ा लिखा इंजीनियर काफी ऊंची वेतन भुगतान पाने वाला आखिर किस प्रताड़ना मे था जो इस प्रकार विवश हुआ उसकी न्याय की गुहार क्या  है? यह न्याय पद्धति  कितना न्याय प्रिय है? विशेषाधिकार का दुरुपयोग कितना घातक? आदि  इन सभी विषयों को जोड़ता “अतुल सुभाष की मौत” हत्या, आत्महत्या या न्यायिक दोष “विषय पर यह चर्चा चार सत्र में हुयी पहले सत्र में विषय और घटना परिचय जिसका संचालन सतनाम सिंह( सोशल एक्टिविस्ट) दूसरे सत्र चर्चा नियम और घटना परिचय महिला अधिवक्ता श्वेता सिद्धिदात्री और चर्चा काल का संचालन युवा पत्रकार राजेश गोस्वामी तथा प्रश्न काल का संचालन चर्चा संयोजक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने किया.

इस संवाद पर चर्चा में “पिता” संस्था के सदस्य, जैसे कुलविंदर सिंह, आनंद, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह,  नीतीश कुमार, प्रवीण यदुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, रीना जी, रुचिका शाह, श्वेता जी, तनवीर अंसारी, तारीक जी, विकास खरवार, विकास आनंद और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Skip to content