मुगलसराय विजय नगर का रोड का हुआ बुराहाल, अधिकारी हुए चुप

मुगलसराय के वार्ड नंबर 1 विजय नगर कॉलोनी की रोड का इतना बुरा हाल है की रोज कोई न कोई घटना होती रहती है।

बच्चो का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है ।

माता बहनों का रोड पर निकलना मुश्किल हो गया है, आय दिन सांप निकलते रहते है , जिससे नगर के लोगो में दशहत का माहोल बना हुआ है।

नगर पालिका के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , शिकायत करने पर फंड नहीं है यही कह कर टाल दिया जाता है।

कॉलोनी के लोग सब मिल कर कई बार रोड के गड्ढे में कुछ ना कुछ डलवाते रहते हैं जिससे रोड पर चलने में आसानी हो।

विजय नगर वार्ड नंबर 1 मुगलसराय

डीडीयू नगर 6 लेन के लिए धरना मामला….
हाथो में तिरंगा लिए जीटीरोड पर उतरा जनसैलाब।

4 लेन के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन।

पत्रक देकर अधिकारियों को कराया मांगो से अवगत।

भारी पुलिस बल मौके पर,रोकने के बावजूद नही रुके लोग।

Skip to content