मुगलसराय विजय नगर का रोड का हुआ बुराहाल, अधिकारी हुए चुप

मुगलसराय के वार्ड नंबर 1 विजय नगर कॉलोनी की रोड का इतना बुरा हाल है की रोज कोई न कोई घटना होती रहती है।

बच्चो का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है ।

माता बहनों का रोड पर निकलना मुश्किल हो गया है, आय दिन सांप निकलते रहते है , जिससे नगर के लोगो में दशहत का माहोल बना हुआ है।

नगर पालिका के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , शिकायत करने पर फंड नहीं है यही कह कर टाल दिया जाता है।

कॉलोनी के लोग सब मिल कर कई बार रोड के गड्ढे में कुछ ना कुछ डलवाते रहते हैं जिससे रोड पर चलने में आसानी हो।

विजय नगर वार्ड नंबर 1 मुगलसराय

📰 मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
📍 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उत्तर प्रदेश
🗓️ दिनांक: 27 जून 2025

कांशी राम आवास ओडवार में युवक पर जानलेवा हमला — तीन आरोपी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कांशी राम आवास ओडवार में रहने वाले भगत कुमार, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय की है जब भगत कुमार अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रमोद कुमार (पुत्र मेवा लाल), शिवम सैनी (पुत्र स्व. शंभू माली), और बाबू सोनकर (पुत्र विनोद सोनकर) — इन तीनों ने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर मिलकर भगत कुमार की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मानवाधिकार न्यूज़ प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।

Skip to content