मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर 3 में नाली का पानी रास्ते में आ गया और सो रहा विभाग।

मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर 3 में नाली का पानी रास्ते में आ गया।

मुगलचक अलीनगर वार्ड नंबर 3 मिडिल स्कूल रोड पर पानी का जमाव,सभासद राजेश चौहान जी को लोगो द्वारा शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई , बच्चो को स्कूल में जाने में बहुत परेशानी हो रही है , माताओं और बहनों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है।

संवाददाता – संजय रस्तोगी

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।

Skip to content