पहले मतदान फिर जलपान – मानवाधिकार न्यूज़ कार्यकर्ता

चुनाव में मतदान करना हम सभी देश वासियों का कर्तव्य है। मानवाधिकार न्यूज़ के हमारे सभी कार्यकर्ताओं का धेय हमेशा देश के हित में होता है । सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करना भी हमारा कर्तव्य है। हमारे चैनल की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद्

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Skip to content