एक कदम सामाजिक कार्य की ओर – प्रमोद कुमार चौहान

एक कदम सामाजिक कार्य की ओर
आज दिनांक 7 मई 2024 को हमारे मानवाधिकार न्यूज़ की टीम द्वारा किया गया एक नेक कार्य किया गया,
एक पिता नशे में धुत अपनी 5 साल की पुत्री को लेकर बाजार में भटक रहे थे , भारी धूप में उसकी बच्ची बेचैन थी, नशे में दूध होने के कारण वह अपनी बेटी को पकड़ भी नहीं पा रहा था, हमारे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता प्रमोद कुमार चौहान ने तत्काल रूप से बच्ची और पिता को उनके घर पहुंचने का कार्य किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दुर्गा कॉलोनी बच्ची के निवास स्थान पर उनको सही सलामत पहुंचने का कार्य किया गया।
जय मानवाधिकार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 7 महमूदपुर कैलाशपुरी जोड़ने वाला रोड जर्जर हालत में, जिम्मेदार बेपरवाह

मानवाधिकार न्यूज़, चंदौली:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 7 में महमूदपुर से कैलाशपुरी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यह सड़क करीब 5 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना बेहद खतरनाक हो जाता है। आए दिन दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस सड़क की दुर्दशा की जानकारी कई बार सभासद और नगर निगम अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में नगर प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है और वे सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक वे बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर रहेंगे?

स्थानीय नागरिकों ने मानवाधिकार न्यूज़ के माध्यम से नगर निगम से अपील की है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Skip to content